रेल रोको की सूचना से जीआरपी रही अलर्ट
रुड़की
राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने से नाराज कांग्रेसियों के रेल रोको सूचना से जीआरपी रविवार को दिन भर अलर्ट रही। जीआरपी ने भारी पुलिस बल के साथ रुड़की रेलवे स्टेशन का चप्पा चप्पा खंगाला। इस दौरान यात्रियों से भी उनके आने जाने का समय और अन्य पूछताछ की गई। अनावश्यक परिसर में मिले कई लोगों को भी वहां से हटाया। हालांकि स्टेशन पर स्थिति सामान्य रही। देश भर में कांग्रेस का विरोध देखते हुए शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन को भी अलर्ट रहने के निर्देश मिले हुए हैं। रविवार को सूचना मिली कि रुड़की रेलवे स्टेशन पर कांग्रेसी कार्यकर्ता आकर ट्रेन रोक सकते हैं। सूचना पर जीआरपी की टीम रुड़की रेलवे स्टेशन के चप्पे-चप्पे को खंगालने लगी। वहां बैठे यात्रियों से उनके आने जाने के बारे में जानकारी ली। वहीं अनावश्यक स्टेशन के आसपास मिले लोगों को वहां से हटाया। टीम ने रेलवे पटरी, प्लेटफार्म व मुख्य द्वार के आस-पास सघन चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग में सभी जगह स्थिति सामान्य मिली। कोई भी कांग्रेस व अन्य दल का कार्यकर्ता और पदाधिकारी वहां नहीं मिला। जीआरपी थानाअध्यक्ष ममता गोला ने बताया कि सुरक्षा और शांति व्यवस्था के मद्देनजर जीआरपी ने चेकिंग अभियान चलाया था। चेकिंग में स्टेशन पर स्थिती सामान्य मिली। चौकी टीम को भी अलर्ट रहने की आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।