छात्र यश दिव्यांशु आचार्यकुलम की विश्वस्तरीय मेधा शक्ति का प्रमाण: रामदेव
हरिद्वार
योगगुरु स्वामी रामदेव ने कहा कि पतंजलि योगपीठ आचार्यकुलम से वाणिज्य वर्ग से 12 वीं की बोर्ड परीक्षा पास करने वाला छात्र यश दिव्यांशु विश्वस्तरीय मेधा शक्ति का प्रमाण है। दिव्यांशु आगे की पढ़ाई के दौरान जिन देशों में जाएगा। वहां आचार्यकुलम का यश बढ़ता जाएगा।यह बातें योगगुरु ने छात्र यश के टीईटीआर कॉलेज ऑफ बिजनेस में प्रवेश मिलने पर बधाई देते हुए कहीं। पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने शुक्रवार को प्रेस को जानकारी दी कि आचार्यकुलम का हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा फल सौ फीसदी रहा है। उपाध्यक्ष डॉ. ऋतंभरा शास्त्री के पुत्र और आचार्यकुलम के छात्र दिव्यांशु यश ने टेटर कॉलेज ऑफ बिजनेस में सौ फीसदी छात्रवृत्ति के साथ अपना प्रवेश सुनिश्चित कर आचार्यकुलम को गौरव प्रदान किया है। बैचलर ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी कोर्स बिजनेस और टेक्नोलॉजी दोनों विषयों का मिश्रण है। टेटर कॉलेज ऑफ बिजनेस पूरे विश्व में अपनी तरह का इकलौता कॉलेज है। जिसमें बिजनेस की पढ़ाई के लिए अमेरिका, इटली, सिंगापुर, घाना, ब्राजील, दुबई और भारत के छात्र जाएंगे। इस मौके पर प्राचार्या आराधना कौल, स्वामी अर्जुनदेव, स्वामी असंगदेव, उपप्राचार्य तापस कुमार बेरा आदि मौजूद रहे।