उत्तराखण्डमुख्य समाचार

पति पर नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ का आरोप

हरिद्वार

एक महिला ने पति पर नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ का आरोप लगाकर पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने पति के खिलाफ पोक्सो एक्ट समेत प्रभावी धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार ने बताया कि एक महिला ने कोतवाली पहुंचकर बताया कि उसका पति से विवाद चला आ रहा है। आरोप है कि पति पिछले कुछ समय से बेटी से छेड़छाड़ कर रहा था। डरी सहमी बेटी ने पूछने पर यह बात बताई। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि महिला के पति के खिलाफ पोक्सो एक्ट समेत प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बताया कि मामले की जांच एसआई सोनल रावत को सौंपी गई है।