सीएम धामी हुए लखनऊ में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह के नामांकन के दौरान आयोजित रोड शो में शामिल
देहरादून
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी लखनऊ में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह के नामांकन के दौरान आयोजित रोड शो में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि राजनाथ ने सेना को सशक्त और आधुनिक रूप से सुसज्जित किया है। मुख्यमंत्री धामी सोमवार को ही लखनऊ पहुंचे। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री जन-जन के बीच अत्यंत लोकप्रिय हैं। उन्होंने सेना का मनोबल बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। धामी ने पूर्ण विश्वास जताते हुए कहा कि लखनऊ की जनता राजनाथ को फिर प्रचंड बहुमत के साथ विजयी बनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने में अपना योगदान देगी। इससे पहले लखनऊ पहुंचने पर भाजपाइयों ने मुख्यमंत्री धामी का स्वागत किया। इसके बाद धामी पार्टी कार्यालय पहुंचे और वहां केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह से भी भेंट की।