उत्तराखण्डमुख्य समाचारराज्यों से

स्मैक तस्करी में लिप्त आरोपी दबोचा

हरिद्वार

सिडकुल पुलिस ने स्मैक की तस्करी में लिप्त एक आरोपी को 8.10 ग्राम स्मैक के साथ दबोचा है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट में केस दर्ज कर जेल भेज दिया है। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एसएसपी प्रमेंद सिंह डोबाल के निर्देश पर जरायम पेशेवरों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। पुलिस टीम ने सम्राट मार्केट रावली महदूद के पास एक युवक को रोका तो वही भाग निकला। पुलिस टीम ने पीछा कर युवक को दबोच लिया। आरोपी के कब्जे से स्मैक बरामद हुई। एसओ मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि आरोपी की पहचान अक्षय उर्फ टाइगर निवासी सम्राट मार्केट के पास रावली महदूद के रूप में हुई है।