खेल

विश्व मूक-बधिर कुश्ती चैम्पियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे गौरव

 

पटना……

बिहार के  मूक-बधिर पहलवान गौरव कुमार को राष्ट्रीय मूक-बधिर चैम्पियनशिप 2020-21 में स्वर्ण पदक जीतने के कारण 30 मई से 5 जून तक तुर्की में आयोजित होनेवाली चतुर्थ विश्व मूक-बधिर कुश्ती चैम्पियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। गौरव कुमार ने अखिल भारतीय मूक-बधिर खेल परिषद, नई दिल्ली द्वारा आयोजित राष्ट्रीय मूक-बधिर चैम्पियनशिप -2020-21 में स्वर्ण पदक जीतकर यह अवसर हासिल किया है। 21 फरवरी को गुजरात मूक-बधिर खेल परिषद की मेजबानी में गुजरात के खेड़ा जिले के नादियाड स्थित डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ट्रेनिंग सेन्टर में आयोजित ट्रायल में सफल होकर गौरव ने राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह बनायी। इस पहलवान ने 57 किलोग्राम वजन वर्ग में हरियाणा के पहलवान वीरेन्द्र सिंह को पराजित किया।

राष्ट्रीय श्रेणी की कुश्ती खेल में विशिष्ट उपलब्धि हासिल करने के लिए बिहार सरकार के खेल, संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा 28 फरवरी को खेल सम्मान- 2021 भी उसे प्रदान किया जाएगा। गुजरात से अपने.गृह ग्राम पंडारक वापस लौटने पर ग्रामवासियों ने गौरव का फूल-मालाओं से स्वागत करते हुए उसके सम्मान में भव्य विजय जुलूस भी निकाला।