विजय हजारे ट्रॉफी में देवदत्त की शानदार बल्लेबाजी
नई दिल्ली……
युवा बल्लेबाज देवदत्त पड्डिकल ने विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार बल्लेबाज की है। पड्डिकल ने 140 गेंदों में ही 14 चैके और 5 छक्कों की सहायता से 152 रनों की शतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को 329 रन तक पहुंचाया। इस टूर्नामैंट के दौरान अब तक देवदत्त का प्रदर्शन अच्छा रहा है। इस बल्लेबाज ने उन्होंने उत्तर प्रदेश के खिलाफ पहले मैच में ही 52 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद बिहार के खिलाफ मैच में वह 97 रन बनाने में सफल रहे थे। 20 साल के देवदत्त का लिस्ट-ए क्रिकेट में अच्छा रिकार्ड रहा है। उन्होंने अब तक मात्र 16 मैच खेलकर ही अपने नाम 851 रन बनाये हैं। उनके नाम दो शतक तो 7 अर्धशतक भी दर्ज हैं। 61 की औसत से रन बनाने वाले देवदत्त ने आईपीएल 2020 में आरसीबी की ओर से भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए 15 मैचो में 473 रन बनाकर सबका ध्यान खींचा था। ओढि़सा के खिलाफ खेले गए मैच में कर्नाटक ने समर्थ और देवदत्त की पारी से तेज शुरुआत की । दोनों खिलाड़ियों ने विकेट के चारों ओर शॉट लगाए और पहले विकेट के लिए 140 रन बटोर लिए। वहीं सिद्धार्थ ने 32 गेंदों पर 41 रन बनाए। अंत में मिथुन ने 17 गेंदों में पांच छक्कों की मदद से 40 रन बनाकर टीम का स्कोर 329 तक पहुंचाया।