उत्तराखण्डमुख्य समाचारराज्यों से

नक़ल विहीन बोर्ड परीक्षा को लेकर ली बैठक  

हल्द्वानी

आगामी 27 मार्च से शुरू होने वाली उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं को लेकर मंगलवार को एमबीपीजी कॉलेज में शिक्षा विभाग की बैठक हुई| जिसमें सीडीओ ने केंद्र व्यवस्थापकों को नकल विहीन परीक्षा के लिए निर्देशित किया| मुख्य शिक्षा अधिकारी जगमोहन सोनी ने बताया कि जिले में बोर्ड परीक्षा के लिये इस बार 100 केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 17 हजार से अधिक परीक्षार्थी 10वीं-12वीं की परीक्षा देंगे| डीईओ एचबी चंद ने प्रश्नपत्रों की गोपनीयता के साथ साथ पारदर्शी परीक्षा कराने पर जोर दिया|