हल्दूचौड़ में व्यापार संघ का चुनाव कार्यलय खुला
हल्द्वानी
प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल हल्दूचौड़ नगर इकाई के चुनावों से पूर्व चुनाव कार्यालय खुल गया है। क्षेत्रीय विधायक मोहन सिंह बिस्ट ने कार्यालय का उद्घाटन किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता ने चुनाव अधिकारियों पारदर्शिता के साथ चुनाव संपन्न कराने के निर्देश दिए। यहां प्रदेश मंत्री रूपेंद्र नागर, जिला संयुक्त महामंत्री कौशलेन्द्र भट्ट, मुख्य चुनाव अधिकारी हरेंद्र गोस्वामी, सहायक चुनाव अधिकारी बहादुर सिंह बिस्ट, कृष्णानंद जोशी, रवि राणा, विशाल वर्मा, कमल बमैठा, हिमांशु धामी, हरीश भट्ट, नंदकिशोर मिश्रा, मोहन भट्ट, गौतम भट्ट, दिनेश पांडे, मोहित दुम्का, गजेंद्र राणा आदि उपस्थित रहे।