उत्तराखण्डमुख्य समाचार

नोटिस दिए जाने पर भड़के नगर के व्यापारी

बागेश्वर

मीट मार्केट से बाहर खोली गई दुकानों को नोटिस दिए जाने पर नगर व्यापार मंडल ने कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने नगर पालिका के इस आदेश को तुगलगी फरमान बताया है। मीट मार्केट में दुकान आवंटित करने की मांग की है। मांग पूरी नहीं किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष कवि जोशी के नेतृत्व में व्यापारी मंगलवार को कलक्ट्रेट पहुंचे। यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। सभा के जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में व्यापारियों का कहना है कि नगर पालिका ने मीट मार्केट से बाहर मीट बेचने वाले दुकानदारों को दुकान बंद करने के नोटिस दिए हैं। जो न्यायोचित नहीं है। दुकान बंद होने से उनका रोजगार छिन जाएगा। परिवार को पालन-पोषण में दिक्कत शुरू हो जाएगी। मीट मार्केट में भी सभी दुकानदार बगैर नगर पालिका के अनुमति के ही मांस बेच रहे हैं। अभी तक नगर में स्लाटर हाउस की स्थापना नहीं हो पाई है। ऐसे में कुछ दुकानदारों का उत्पीड़न करना ठीक नहीं है। उन्होंने मीट मार्केट में नई दुकानें बनाने तथा तब तब सभी दुकानदारों को अपने-अपने स्थानों पर मीट बेचने की अनुमति देने की मांग की है। इस मौके पर उपाध्यक्ष हेम जोशी समेत मीट कारोबारी मौजूद रहे।