लाभार्थी सम्मान समारोह आयोजित किया
नैनीताल
विकास भवन सभागार में गुरुवार को प्रदेश सरकार के सौ दिन पूरे होने पर लाभार्थी सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसमें भीमताल के विधायक राम सिंह कैड़ा व नैनीताल की विधायक सरिता आर्य ने राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी। कहा कि प्रदेश सरकार ने सौ दिन के कार्यकाल में विकास के क्षेत्र में ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं, जिनका लोगों को लाभ मिल रहा है। इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों और मनरेगा में सौ दिन पूर्ण करने वाले श्रमिकों को प्रोत्साहन राशि के रूप में चेक व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। विधायक कैड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में जनकल्याण एवं सुशासन की यह यात्रा प्रदेश के विकास का एक नया अध्याय लिखने जा रही है। कार्यक्रम में डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल, सीडीओ डॉ. संदीप तिवारी, एसडीएम प्रतीक जैन, भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज भट्ट्, भावना मेहरा, मीना बिष्ट, शरद पांडे, अनिल चनौतिया, पंकज उप्रेती, कमल जोशी, गोपाल कृष्ण भट्ट, दीवानी राम समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। उधर, ओखलकांडा में प्रमुख कमलेश कैड़ा ने प्रदेश सरकार के सौ दिन पूरे होने पर प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को राशि वितरित की। यहां दीपक बर्गली, बलवीर बर्गली, रामू मछखोलिया, गणेश नेगी, बीडीओ तनवीर असगर आदि मौजूद रहे।