उत्तराखण्ड

48 किलो गांजे के संग दो गिरफ्तार

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा पुलिस का मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान जारी है। इसके तहत सल्ट थाना पुलिस ने दो तस्करों को 48 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद की गई गांजे की कीमत 2 लाख 40 हजार रुपये आंकी गई है। पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार गुरुवार को सल्ट पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने नैल तिराहा सराईखेत रोड सल्ट के पास चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान स्विफ्ट वाहन संख्या यूके 18 टीए 0765 को रोका गया। तलाशी लेने पर वाहन में सवार देवेंद्र कुमार (30) पुत्र रतन सिंह, निवासी अमियावाला और गौरव कुमार (26) पुत्र मेघनाथ सिंह, निवासी मुरलीवाला जसपुर ऊधमसिंहनगर के कब्जे से प्लास्टिक के पांच कट्टों में कुल 48 किलो गांजा बरामद किया। पुलिस ने मौके पर गांजे को सील कर दोनों तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए प्रयुक्त वाहन को सीज कर दिया। इधर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने तस्करों को गिरफ्तार करने वाली टीम को 2500 रुपये का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है। टीम में एसओजी प्रभारी नीरज भाकुनी, सल्ट थानाध्यक्ष गोविंद सिंह मेहता, कांस्टेबल सुरेश चंद्र, भूपेंद्र सिंह और मनमोहन सिंह रहे।