किसानों ने गंगनहर कोतवाली के बाहर किया प्रदर्शन
रुड़की
पनियाला स्थित पंजाब नेशनल बैंक में करोड़ों रुपये के घोटाले के मामले को लेकर भारतीय किसान यूनियन तोमर गुट के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने ग्रामीणों के साथ गंगनहर कोतवाली के बाहर प्रदर्शन किया। उन्होंने मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। भारतीय किसान यूनियन तोमर गुट के प्रदेश अध्यक्ष अजब सिंह ने कहा कि कोतवाली गंगनहर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव पनियाला चांदपुर में 4 माह पहले बैंक के तत्कालीन अधिकारियों ने ग्राहकों और ग्रामीणों के करोड़ों रुपये का घोटाला किया था। जिसमें घोटाला करने वाले संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कोतवाली गंगनहर में मुकदमा भी दर्ज किया गया था। लेकिन पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। जिससे ग्रामीणों व किसानों में रोष है। उन्होंने इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग को लेकर कोतवाली गंगनहर के बाहर प्रदर्शन किया। इसके बाद उन्होंने उन्होंने एसएसपी हरिद्वार के नाम एक ज्ञापन भी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऐश्वर्य पाल को सौंपा। प्रदर्शन करने वालों में गुलशेर, मुख्तियार, रणदीप राणा, राशिद राव, मुर्तजा राव,अकरम राव, इमरान, गफ्फार, हुसैन, राव नसीम, इस्लाम, राव दानिश, सन्नवर, मुनव्वर, जोगिंदर, साहिल आदि शामिल रहे।