उत्तराखण्डमुख्य समाचार

जोगेंद्र हत्याकांड का खुलासा नहीं होने पर भड़का गुर्जर समाज

रुड़की।  प्रोपर्टी डीलर जोगेंद्र की हत्या का खुलासा नहीं होने पर गुर्जर समाज से जुड़े लोगों ने पुलिस के प्रति रोष जताया। समाज के लोगों ने कहा कि पुलिस की लापरवाही से अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। इन लोगों ने गंगनहर पुलिस को पत्र सौंपकर हत्याकांड का जल्द खुलासा नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। गुर्जर मिलन समिति के पदाधिकारियों ने गंगनहर कोतवाली के उप निरीक्षक को पत्र सौंपा। कहा कि पनियाला रोड के चौधरी जोगेंद्र की 27 दिसंबर 2023 को निर्मम हत्या कर दी गई थी। बदमाश पुलिस को चुनौती देकर एक ही बाइक से फरार हो गए। इसके बावजूद पुलिस मामले का खुलासा नहीं कर सकी।