अनादि काल से यह देश हिंदू राष्ट्र है : शंकराचार्य
हरिद्वार
जगद् गुरु शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज ने कहा कि भारतीय संस्कृति, सनातन धर्म और हिंदू राष्ट्र को लेकर लोगों में बड़ी भ्रांतियां हैं। देश में नारा लगाया जाता है कि हम सनातन धर्म और हिंदू राष्ट्र की स्थापना करेंगे, लेकिन मैं पूछता हूं कि आप किसकी स्थापना करेंगे। स्थापना तो उसकी होती है जो होता नहीं है। अनादि काल से यह देश हिंदू राष्ट्र है और सनातन धर्म देश में स्थापित है। जो लोग नारे लगाते हैं कि हम हिंदू राष्ट्र बनाएंगे और हम सनातन धर्म स्थापित करेंगे, वह लोग यह नारे बेकार लगाते हैं। ये बातें जगद् गुरु शंकराचार्य ने दिव्य आध्यात्मिक महोत्सव में संबोधन में कहीं। सोमवार को जगद् गुरु शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज ने दिव्य आध्यात्मिक महोत्सव में शिरकत की। इस दौरान जगद् गुरु शंकराचार्य ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस समय भगवान ने सृष्टि की शुरुआत की, उससे पूर्व सनातन धर्म की स्थापना की गई थी। सनातन धर्म आदिकाल से था। वर्तमान में है और आगे भी रहेगा। सनातन धर्म और हिंदू राष्ट्र पर कोई प्रश्न चिह्न नहीं लगा सकता है। जिस तरीके से भगवान है, ठीक उसी तरह से सनातन धर्म और हिंदू राष्ट्र है। जैसे अंधे को दिखाई नहीं देता, उल्लू को भी दिन में दिखाई नहीं देता है तो इसका मतलब यह नहीं है कि सूर्य का अस्तित्व नहीं है। शंकराचार्य ने कहा कि मैं आप सबको याद दिलाना चाहता हूं कि हम राम, कृष्ण ऋषि विश्वामित्र की संतान हैं। सनातन धर्म हमारी आन बान और शान है। सनातन धर्म पर कोई कुठाराघात सहन नहीं किया जाएगा।