मुख्य समाचार

दून सिख वेलफेयर सोसायटी ने स्थापना दिवस पर 300 स्कूली बच्चों को स्वेटर वितरित किये  

देहरादून(आरएनएस)।  दून सिख वेलफेयर सोसाइटी ने अपने 44 वें स्थापना दिवस पर 300 स्कूली जरुरतमंद बच्चों को स्वेटर बाँट कर मनाया एवं नई कार्यकारणी में स. जसबीर सिंह मदान अध्यक्ष, के के अरोड़ा सचिव, त्रिलोचन सिंह एवं पुरानी कार्यकारणी को गत वर्ष अच्छा कार्य करने पर उनको वही जिम्मेदारियों को सोंपी जिसकी घोषणा संस्थापक अध्यक्ष के एस चावला ने की l श्री गुरु नानक निवास पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्यातिथि एस एस पी देहरादून अजय सिंह आई पी एस एवं अति विशिष्ठ अतिथि स. गुरबक्श सिंह राजन प्रधान गु. श्री गुरु सिंह सभा एवं स. गुलज़ार सिंह रहे l संस्थापक अध्यक्ष चावला जी ने सदस्यों को कर्तव्य निष्ठां की शपथ दिलाई l श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस पर 2 मिनट का मोन रख श्रद्धांजलि अर्पित की एवं संस्था के उद्देश्य की जानकारी देते हुए सेवा कार्यों के बारे में बताया l एस एस पी अजय सिंह, अति विशिष्ट अतिथि स. गुरबक्श सिंह राजन एवं स. गुलज़ार सिंह जी का पुष्प गुच्छ दे कर स्वागत किया l अध्यक्ष स.. जसबीर सिंह मदान ने सहयोगियों का धन्यवाद किया l संयुक्त सचिव ने गत वर्ष 2023 के कार्यों की जानकारी दी जिसकी उपस्तिथि सज्जनों ने सराहना की l गुरु नानक इंटर कालेज महिला, दशमेश ऐकडमी, रीठा मंडी, श्री गुरु नानक बॉयज इंटर कालेज चखुवाला,सनातन धर्म उच्चत्म माध्यमिक विद्यालय, झंडा के जरूरतमंद 300 बच्चों को स्वेटर वितरित किये l नये सदस्यों को सदस्य्ता प्रमाण पत्र दिए गये l इस अवसर पर मुख्यातिथि एस एस पी अजय सिंह ने संस्था द्वारा किये जा रहे समाजहित में कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की l गु. श्री गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष गुरबक्श सिंह राजन ने कहा गु. सिंह सभा संस्था को पूर्ण सहयोग करते रहेंगे l. गु महासचिव स. गुलज़ार सिंह ने संस्था के कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि गु. श्री गुरु सिंह सभा अपना सहयोग शुभ कार्यों के लिए देते रहेंगे l मिडिया प्रभारी स. अमरजीत सिंह भाटिया ने उपस्थित सज्जनों का, मिडिया कर्मियों, अतिथियों का एवं सहयोगियों का धन्यवाद किया l राष्ट्रीय गान के पश्चात कार्यक्रम की सम्पूर्णता हुई l मंच का संचालन जी एस ढंग ने किया l इस अवसर पर एस एस पी अजय सिंह, अति विशिष्ट अतिथि स. गुरबक्श सिंह राजन, स.गुलज़ार सिंह, संस्थापक अध्यक्ष के एस चावला, अध्यक्ष जे एस मदान, संयुक्त सचिव ए एस ओबेरय, कोषाध्यक्ष त्रिलोचन सिंह, v. के गुप्ता, जे एस जस्सल, अमरजीत सिंह भाटिया, जसबीर सिंह खालसा, वीं के वोहरा, गुरजीत सिंह, सतनाम सिंह, जे सी आहूजा, जे एस चावला, जी एस किंद्रा, एच एस सचदेवा,, जितेंदर सिंह डडोना, विशम्बर नाथ बजाज एवं कंतुरा देविन्दर सिंह भसीन, अरविन्दर सिंह, सेवा सिंह मठारु आदि उपस्थित थे।