छात्र-छात्राओं ने पाई विकसित नवीनतम शोध एवं तकनीकी विषयों पर जानकारी
अल्मोड़ा(आरएनएस)। विवेकानंद संस्थान अल्मोड़ा में संस्थान के प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के तत्वाधान में पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज जैनोली, अल्मोड़ा के 175 छात्र छात्राओं एवं प्रधानाचार्य सहित अन्य शिक्षकों ने संस्थान परिसर का भ्रमण किया। संस्थान के तकनीकी सहायक केशव नौटियाल के संचालन में विद्यार्थियों को प्रयोगात्मक प्रक्षेत्र एवं संग्रहालय का भ्रमण करवाया गया। नौटियाल द्वारा सभी बच्चों एवं शिक्षकों को विकसित व्यवसायिक किस्मों, उपकरणों और प्रौद्योगिकी की जानकारी दी गयी। इस दौरान बच्चों को कृषि के क्षेत्र में नए युग में एआई के माध्यम से ड्रोन का प्रयोग करते हुए उर्वरकों के छिड़काव के सम्बन्ध में संस्थान के वैज्ञानिक डॉ श्याम नाथ एवं डॉ जीतेन्द्र कुमार ने बताया की ड्रोन का उपयोग करने से उर्वरकों और कृषि रसायनों का खेत में समान छिड़काव होता है और साथ ही समय की बचत एवं काम जनशक्ति लगती है। संस्थान के पांच वैज्ञानिकों और अधिकारियों को विशेष रूप से उर्वरक एवं अन्य रसायनों के छिड़काव हेतु कृषि ड्रोन को संचालित करने के लिए प्रशिक्षित किया गया है। सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने संस्थान का आभार व्यक्त किया।