छात्राओं की शिक्षा बेहद जरूरी है : ममता राकेश
रुड़की
राउपावि खेलपुर में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक ममता राकेश ने दीप जलाकर किया। मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में पहुंची भगवानपुर विधायक ने शिक्षा के महत्व की जानकारी देते हुए कहा कि गांव में निवास करने वाली अधिकतर छात्राएं कक्षा 10 और 12 की पढ़ाई के बाद उच्च शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाती हैं। उन्होंने कहा कि आज के युग में छात्राओं की शिक्षा बेहद जरूरी है। खंड शिक्षा अधिकारी संजीव जोशी ने शिक्षा की नई योजनाओं के विषय में बच्चों को जानकारी दी। सभी बच्चों को सरकारी विद्यालय में प्रवेश कराने की अपील भी की।