क्रशर के फर्जी बिल बनाने में दो गिरफ्तार
रुड़की
भोगपुर स्थित स्टोन क्रशर के नाम से खनिज सामग्री के फर्जी बिल और रवन्ना तैयार करने के मामले में फरार चल रहे दो लोगों को पुलिस ने बीते सोमवार रात छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया। इनमें एक लक्सर व दूसरा मुजफ्फरनगर का रहने वाला है। स्टोन क्रशर के मालिक ने इसका मुकदमा दर्ज कराया था। पिछले वर्ष 28 दिसंबर 2022 में लक्सर तहसीलदार ने खनिज सामग्री से लदे ट्रक संख्या यूपी 37 टी 8809 को लक्सर तिराहे से पकड़ा था। उसके चालक ने भोगपुर स्थित सूर्या स्टोन क्रशर के खनिज सामग्री के बिल और रवन्ना तहसीलदार को दिखाए थे। संदेह होने पर बिल और रवन्ना को ऑनलाइन चेक किया गया, तो पता चला कि क्रशर के नाम से दोनों चीज फर्जी बनाई गई हैं। इसके बाद क्रशर के मालिक रविंद्र कुमार निवासी कनखल जिला हरिद्वार ने लक्सर कोतवाली में इसका मुकदमा दर्ज कराया था।