उत्तराखण्डमुख्य समाचार

स्मैक के साथ एक गिरफ्तार

रुड़की

थाना प्रभारी रविंद्र शाह ने बताया कि रविवार रात को एसआई हेमदत्त भारद्वाज क्षेत्र में चेंकिंग कर रहे थे। इसी बीच मुखबिर की सुचना पर तालाब रेन बसेरे के पास से एक युवक को स्मैक के साथ पकडा गया है। शादाब निवासी मुकरर्बपुर नगर पंचायत कलियर को जेल भेज दिया गया है।