उत्तराखण्डमुख्य समाचार

द्यौरड़ा-रतोड़ा- कपिलेश्वर मोटर मार्ग का शुभारंभ

बागेश्वर

क्षेत्र के द्यौरड़ा,रतोड़ा-कपिलेश्वर मोटर मार्ग निर्माण का कार्य शुरू हो गया है। क्षेत्र के लोग सड़क से जोड़ने के लिए लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। अब उनका सपना पूरा हो जाएगा। कौसानी मोटर मार्ग से गांव तक दो किमी लंबी सड़क का शुभारंभ राज्य दर्जा मंत्री शिव सिंह बिष्ट ने किया। इस मौके पर ज्येष्ठ प्रमुख बहादुर कोरंगा, ग्राम प्रधान हेमा पंत, दिनेश गोस्वामी, घनश्याम जोशी, कैलाश मेहरा, विनय तिवारी, बसंत बल्लभ जोशी, नंदन सिंह मेहरा, जीवन पंत, लोनिवि के सहायक अभियंता अवर अभियंता आदि उपस्थिति रहे।