मेले में सहायता समूह की स्टालें बन रही आकर्षण का केंद्र
श्रीनगर गढ़वाल
बैकुण्ठ चतुर्दशी मेले एवं विकास प्रदर्शनी में स्वयं सहायता समूह की स्टालें आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। यहां बड़ी संख्या में लोग पहुंचकर पहाड़ी उत्पाद के साथ ही हथकरधा से बनी उत्पादों की खूब बिकरी हो रही है। स्टालों में जड़ी-बूटियों से बनी धूप बत्ती, कपूर, हवन सामग्री सहित श्री अन्न कोदा, झंगोरा, काला भट्ट सहित रोट, अरसे, कोदे के बिस्कुट, हाथ से बने बैग, स्वेटर, क्राफ्ट से निर्मित डिजाइन सहित अन्य सामग्रियों की लोग जमकर खरीददारी कर रहें है।