उत्तराखण्डमुख्य समाचार

पौड़ी में 24 को लगेगा मंसार मेला

पौड़ी

कोट ब्लाक के फलस्वाड़ी गांव में 24 नवंबर को मंसार मेला होगा। मेले को भव्य रुप देने के लिए 22 नवंबर से देवप्रयाग स्थित रघुनाथ मंदिर से तीन दिवसीय सीता सर्किट परिपथ यात्रा शुरू होगी। कोट क्षेत्र के करीब एक दर्जन गांवों से आए ग्रामीणों की बैठक में परिपथ यात्रा निकालने जाने की योजना को अंतिम रूप दिया गया। क्षेत्र के वाल्मीकि मंदिर परिसर में पूर्व ब्लाक प्रमुख सुनील लिंगवाल की अध्यक्षता में बुधवार को तैयारी बैठक आयोजित हुई। बैठक में सीता सर्किट के निर्माण को लेकर व्यापक विचार विमर्श किया गया। इस दौरान बताया गया कि फलस्वाड़ी गांव स्थित माता सीता की समाधि स्थल पर 24 नवंबर को मंसार मेले का आयोजन होगा। इस दौरान सीता सर्किट परिपथ समिति सितोनस्यूं का भी गठन किया गया। जिसमें आचार्य अनुसूया प्रसाद सुंद्रियाल को संयोजक, कोट के पूर्व क्षेत्र प्रमुख सुनील लिंगवाल को अध्यक्ष, सुखदेव रावत को सचिव, राजपाल रौथाण को उपाध्यक्ष तथा मयूर भटट को सह सचिव की, जगमोहन सिंह रौथाण को कोषाध्यक्ष जिम्मेदारी सौंपी गई। यात्रा के संयोजक आचार्य अनुसूया प्रसाद सुंद्रियाल ने बताया कि सीता सर्किट का निर्माण कार्य जल्द शुरु किया जाना जरुरी है। कहा कि इस संबंध में सरकार से भी मांग की जाएगी। बताया कि 22 नवंबर को रघुनाथ मंदिर से सीता परिपथ यात्रा शुरु होगी। जो विधाकोटी होते हुए रात्रि विश्राम मुच्छयाली गांव में करेगी। बताया कि 23 नवंबर को यात्रा मुच्छयाली गांव से होते हुए घुड़दौड़ी, डांडापानी से देवल गांव में रात्रि विश्राम करेगी। उन्होने बताया कि 24 नवंबर को यात्रा निशान के साथ फलस्वाड़ी गांव स्थित माता सीता की समाधि स्थल पर पहुंचेगी। इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य तामेश्वर आर्य, सुरेंद्र रावत, प्रवीन पंवार, अनिल गुसांई, उत्तम लिंगवाल, राजेंद्र सिंह आदि शामिल रहे।