उत्तराखण्डमुख्य समाचार

गोष्ठी में रखे विचार

पौड़ी

राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर सूचना कार्यालय में ‘कृत्रिम मेधा (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) के युग में मीडिया की भूमिका विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग को लेकर विचार रखे गए। वरिष्ठ पत्रकार त्रिभुवन उनियाल ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग हर जगह बढ़ रहा है इसके जितने फायदे हैं उतने नुकसान भी है, इसलिए तकनीक से सामजस्य बिठाना आवश्यक है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म को भी समय के अनुकूल अब अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देने के बारे में मंथन करने की जरूरत है और समाचारों को उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए कार्य करने की आवश्यकता है। जिला सूचना अधिकारी वीरेंद्र सिंह राणा ने कहा कि कृत्रिम मेधा (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) के युग में मीडिया की भूमिका विषय पर मीडिया द्वारा जो बहुमूल्य विचार व्यक्त किये गये है उनको उचित माध्यम से संज्ञान में लाकर इम्प्लीमेंट करने का प्रयास किया जाएगा।