उत्तराखण्ड

टीम जीवन फाउंडेशन परिवार ने किया होली मिलन समारोह का आयोजन

हरिद्वार

टीम जीवन फाउंडेशन परिवार की और से आयोजित होली मिलन समारोह में टीम के सदस्यों ने एक दूसरे से फूलों की होली खेली और एक दूसरे को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर टीम जीवन के संस्थापक व नगर निगम के पूर्व मेयर मनोज गर्ग ने सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सामाजिक समरसता का संदेश देने वाला पर्व है। होली के रंग एकजुट रहकर सुख दुख में साथ रहने की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने कहा कि प्रेम व भाईचारे से होली मनाएं। संस्था के महामंत्री सीए अनमोल गर्ग ने बताया कि कोरोना काल में टीम जीवन के सदस्यों ने लगातार जनहित में सेवाएं प्रदान की। होली मिलन में टीम के सभी सदस्यों ने एक दूसरे को रंग लगाकर समाज सेवा के लिए सदैव तत्पर रहने के संकल्प को दोहराया। कार्यक्रम में अभिनंदन गुप्ता, अंकुर पालीवाल, प्रतीक गुप्ता, दीपक बंसल, राहुल गुप्ता, नमित गोयल, अमन अरोड़ा, श्याम अरोड़ा, सुमित शर्मा, कमलकांत शर्मा, संदीप सैनी, राजीव जोशी, अरविंद राठौर, दीपक उपाध्याय, सचिन कुशवाहा, सचिन गांधी, निक्की शर्मा, रूपांगी ब्राह्मभट्ट, दीपिका संगतानी, आरती मेहता, नीरा कौशिक, सरिता यादव, कामिनी सड़ाना, कृष्णा कौशिक, वैभव कौशिक, रवि जैसेल, सतीश सेंथवाल, सनी पवा,र् तनुज महेश्वरी, आशीष मेहता, विपिन गुप्ता, विक्की तनेजा, कविश मित्तल, अंकित शर्मा, हितेश अग्रवाल, डा अजय अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, विमल गर्ग, डा आशीष त्यागी, डा० अमान गुप्ता, डा० आदेश  आदि उपस्थित रहे।