टेंपो की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत
रुड़की
ग्राम पठौडी बक्काल सहारनपुर निवासी रामसिंह ने थाने में तहरीर देकर बताया कि 26 अक्टूबर को उनका पुत्र अमित अपनी ससुराल नारसन कलां से भगवानपुर जा रहा था। वह इकबालपुर में ग्राम कुंजा मोड़ पर पहुंचा तो पुहाना की ओर से तेज गति से आ रहा टेंपो ने बाइक में टक्कर मार दी। बाइक को टेंपो काफी दूर तक घसीटता हुआ ले गया। अमित उसमें फंसा रहा जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। टेंपो चालक पर कार्रवाई की जाएगी।