उत्तराखण्डमुख्य समाचार

सड़क निर्माण में घटिया सामग्री लगाने की मांग

रुड़की

नगर पंचायत की सभासद रुकय्या ने ईओ को शिकायती पत्र देकर वार्ड नौ में सड़क निर्माण में घटिया सामग्री लगाने का आरोप लगाया। उन्होंने ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई और भुगतान पर रोक लगाने की मांग की है। वार्ड एक की सभासद रुकय्या ने पत्र में आरोप लगाया कि वार्ड 9 में इंटरलॉकिंग टाइलों से सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। सड़क में मानकों के विपरीत और निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा हैं। सभासद रुकय्या ने निष्पक्ष जांच कराकर ठेकेदार के भुगतान पर रोक लगाने की मांग की है।