उत्तराखण्डमुख्य समाचार

पटवारी पेपर लीक मामले में फरार 25 हजार का इनामी गिरफ्तार

 

हरिद्वार
पटवारी पेपर लीक मामले में फरार चल रहे 25 हजार के इनामी को पुलिस ने सूचना पर रावली महदूद ब्रह्मपुरी से गिरफ्तार कर लिया। पेपर लीक मामले में एसआईटी 14 आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। जिनसे एसआईटी ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज, कम्प्यूटर व नगदी बरामद की थी। जिनके खिलाफ एसआईटी गैंगेस्टर की कार्यवाही भी कर चुकी है। पुलिस ने आरोपी को दर्ज मुकदमें में निरू) करते हुए मेडिकल के बाद भ्रष्टाचार कोर्ट देहरादून पेश किया जा रहा है। एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि 08 जनवरी 2023 को पटवारी भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले मे कनखल थाने में 12 जनवरी 2023 को अनुभाग अधिकारी अति गोपन अनुभाग 3 राज्य लोक सेवा आयोग उत्तराखण्ड जनपद हरिद्वार संजीव चतुर्वेदी एंव उनकी पत्नी ऋतु चतुर्वेदी के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था। पेपर लीक मामले की विवेचना में प्रकाश में आये 14 आरोपियों को एसआईटी गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। आरोपियों से पेपर लीक मामले से सम्बंधित कई दस्तावेज, कम्प्यूटर और नगदी बरामद कर चुकी है। जिनके खिलाफ एसआईटी गैंगेस्टर की कार्यवाही भी कर चुकी है। पेपर लीक मामले की विवेचना में प्रकाश में आये एक आरोपी अनिल कुमार ऊर्फ अनिल ओजस्वी पुत्र ओम प्रकाश निवासी गाडूवाला थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर उ.प्र. फरार था। उन्होंने बताया कि जिसकी तलाश में एसआईटी टीम जुटी थी और उसके सम्बंधित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही थी। लेकिन आरोपी एसआईटी टीम को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो रहा था। पुलिस ने फरार आरोपी पर शिकंजा कसने के लिए उसके खिलाफ माननीय न्यायालय से कुर्की वारण्ट जारी किये गये थे। उसके बावजूद भी आरोपी फरार होने में कामयाब रहा। जिसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस आरोपी को दबोचने के लिए तकनीकी टीमों की सहायता से गिरफ्तार करने में जुटी थी। इसी दौरान पुलिस ने सूचना के आधाार पर फरार चल रहे 25 हजार के इनामी को रावली महदूद ब्रह्मपुरी से दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी को दर्ज मुकदमें में निरूद्ध करते हुए मेडिकल के बाद भ्रष्टाचार कोर्ट देहरादून पेश किया जा रहा है।