उत्तराखण्डमुख्य समाचार

क्लीनिक में मरीज की मौत पर परिजनों का हंगामा

रुड़की

क्लीनिक में दवा लेने गए मरीज की इंजेक्शन लगाने के बाद मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि गलत इंजेक्शन लगाने से मरीज की मौत हुई। इसके बाद परिजनों ने अपने सगे संबंधियों को क्लीनिक पर बुला लिया और हंगामा खड़ा हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने गुस्साए परिजनों को किसी तरह समझा बुझाकर शांत कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आकाशदीप एनक्लेव निवासी लवेश त्यागी अपनी पत्नी के साथ मोहनपुर के एक क्लीनिक में मंगलवार रात के वक्त दवा लेने गए थे। क्लीनिक संचालक ने कमर के दर्द होने पर एक इंजेक्शन लगाने की सलाह परिजनों को दी थी। क्लीनिक के स्टाफ में शामिल एक युवक को इंजेक्शन लगाने के लिए कहा गया। परिजनों का आरोप है कि हाथ में इंजेक्शन लगने के बाद लवेश ने खून की उल्टी की और कुछ ही मिनट में उसकी मौत हो गई।