उत्तराखण्डमुख्य समाचार

कंपनी से तांबे की चोरी में तीन कर्मचारी गिरफ्तार

हरिद्वार

सिडकुल की एक कंपनी में 150 किलो तांबे की चोरी का पटाक्षेप करते हुए पुलिस ने तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की निशानदेही पर चोरी हुआ तांबा बरामद हुआ है। सिडकुल के प्लाट नंबर एक ए सेक्टर 12 में स्थित कंपनी विजय इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड के सहायक प्रबंधक फाल्गुनी भट्टाचार्य ने पुलिस को सूचना दी कि 29 सितंबर को स्क्रैप उठवाने के लिए एक कंपनी के कर्मचारियों को बुलाया गया था। साथ में उनकी कंपनी के कर्मचारियों ने भी स्क्रैप उठवाने में मदद की थी। आरोप है कि तीन कर्मचारियों ने स्टोर रूम से करीब 150 किलो तांबा उठाकर स्क्रैप के साथ कंपनी से बाहर भेज दिया था। छह अक्तूबर को स्टोर की रोजमर्रा की चेकिंग के दौरान तांबा गायब होने पर की बात सामने आई। कर्मचारियों से पूछताछ की तो तीनों ने तांबे को बाहर निकालने की बात कबूली। एसओ मनोहर भंडारी ने बताया कि आरोपी कर्मचारी नीरज निवासी बोंगला बहादराबाद, कुंवरपाल निवासी जमालपुर कलां और सोमनाथ निवासी बरवा पट्टी बनवीरा जिला कुशीनगर यूपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की निशानदेही पर चोरी हुआ तांबा बरामद कर लिया गया है।