पालिकाध्यक्ष ने दिए मानसून से पूर्व सभी नालों की सफाई करने के निर्देश
हरिद्वार
शिवालिकनगर नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने मानसून से पूर्व सभी नालों की सफाई करने के निर्देश दिए हैं। सफाई कार्य तेजी लाने के निर्देश देते हुए पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने बताया कि बरसात में होने वाले जलभराव को देखते हुए पालिका प्रशासन ने नाला सफाई कार्य के लिए योजना तैयार की है। क्षेत्रवार छोटे बड़े नाले, नालियों को विशेष अभियान चलाकर साफ कराया जा रहा है। जिसके तहत रामधाम मुख्य नाले की सफाई का कार्य पिछले कुछ दिनों से लगातार कराया जा रहा है। नालों में जमा सिल्ट और चौक करने वाले पदार्थों को पूरी तरह से हटाया जा रहा है। नियमित रूप से गलियों, पार्कों, सड़कों व फुटपाथ की सफाई की जा रही है। जिससे बरसात में जलजमाव की स्थिति नहीं होगी और लोगों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि पालिका का प्रयास है कि अपने क्षेत्र को स्वच्छ, सुंदर,स्वस्थ रखा जाए। इसके लिए नाले, नालियों की सफाई के साथ ही कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव भी किया जा रहा है। ताकि क्षेत्र में बीमारियों का प्रकोप ना हो। अध्यक्ष राजीव शर्मा के निर्देश पर भाजपा मंडल महामंत्री कैलाश भंडारी, उपाध्यक्ष गौरव गुर्जर, अमित भट्ट, नवीन भट्ट, अश्वनी शर्मा, गौतम पाल ने स्थानीय निवासियों के साथ रामधाम में चल रहे नाला सफाई कार्य का निरीक्षण किया। साथ ही लोगों को डेंगू सीजन को देखते हुए अपने आसपास साफ सफाई रखने के लिए जागरूक किया।