पथरी में समेक के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
हरिद्वार(आरएनएस)। पथरी क्षेत्र के गांव घिस्सुपुरा निवासी एक युवक को 06.15 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने गांव के नजदीक ईदगाह स्थित सड़क से जा रहे आरोपी घिस्सुपुरा निवासी राशिद पुत्र शहीद शेख को पकड़ा है। आरोपी की तलाशी में उसके पास से 06.15 ग्राम स्मैक बरामद हुई है।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा जायेगा। फेरुपुर चौकी प्रभारी अशोक रावत ने बताया आरोपी के पास से तलाशी लेने पर स्मैक बरामद हुई है। आरोपी को जेल भेजा जायेगा।