नपं गजा अध्यक्ष ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी
नई टिहरी। नरेन्द्रनगर के नगर पंचायत गजा में नपं अध्यक्ष मीना खाती ने बैठक कर लोगों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गजा में 26 लोगों को हाल ही प्रधानमंत्री नव नर्मित आवासों की चाबी सौंपी गई है। योजना के तहत 54 और लोगों को चिन्हित किया गया है, जिनके बैंक खातों में प्रधानमंत्री आवास योजना की पहली किस्त हस्तांतरित कर दी गई है,जल्द आवासों के निर्माण कार्य शुरु हो जाऐगा। नपं अध्यक्ष ने बताया कि अब तक 80 पात्र लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभाविंत किया है, अन्य लोगों के चयन की प्रक्रिया जारी है। कहा नगर पंचायत के अतर्गत महिला सशक्तिकरण हेतु स्वरोजगार प्रशिक्षण तथा अन्य योजनाओं को संचालन किया जा रहा है। बैठक में सेवा भारती के जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह खाती,आरपी भट्ट, रितु खंडूड़ी,अजय गुसाईं, महेशपाल सिंह, गजे सिंह, लखन सिंह, वलवंत सिंह गुसाईं, मीरा जोशी, राजूलाल, बलवंत चौहान, सुबोध दास, प्रमिला देवी, जोना देवी, अनिता आदि उपस्थित थे।