उत्तराखण्डमुख्य समाचार

पांच खिलाड़ियों का राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन

पिथौरागढ़। मध्य प्रदेश एवं आंध्र प्रदेश में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय फुटबाल प्रतियोगिता के लिए जनपद से पांच खिलाड़ियों का चयन हुआ है। स्पोर्ट्स कॉलेज में अध्ययन कर रहे अंडर-14 बालक वर्ग में कमलेश चंद, मनीष सिंह, पारस, नमन खड़ायत व अंडर-17 बालक वर्ग में कुनाल नेगी का चयन हुआ है। चयन होने पर प्रधानाचार्य मनोज कुमार शर्मा, मनोज कुमार पुनेठा, आनन्द सिंह रावत, रविन्द्र सिंह, अजय पल्याल, दीप चन्द्र जोशी, गोपेश पाण्डेय, हरीश चन्द, सन्दीप रावत, डॉ.पुष्कर सिंह अधिकारी ने खुशी जताई है।