उत्तराखण्डमुख्य समाचार

आरोपी कार चालक के खिलाफ केस

रुड़की। पठानपुरा निवासी मोहम्मद लुकमान पुत्र सईद अहमद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मंगलौर-लंढौरा मार्ग पर रोडवेज बस स्टैंड के निकट एक तेज रफ्तार कार चालक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। साथ ही उसकी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है।