उत्तराखण्डमुख्य समाचार

जिला पंचायत सदस्य और तहसीलदार समेत दस लोगों पर मुकदमा दर्ज

रुड़की। जिला पंचायत चुनाव में फर्जी दस्तावेज बनवाकर चुनाव लड़ने और जीतने और मदद के आरोप में जिला पंचायत सदस्य और तत्कालीन तहसीलदार समेत दस लोगों के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। उप निरीक्षक चंद्र मोहन सिंह को मामले की जांच सौंपी गई है।
अधिवक्ता संजीव कुमार की ओर से कोर्ट में प्रार्थना-पत्र देकर पिछले साल हुए पंचायत चुनाव में बेलड़ा के ग्राम प्रधान सचिन कुमार रोड़ और मेहवड़ खुर्द सीट से जिला पंचायत सदस्य सपना चौधरी पर नामांकन पत्र में तथ्य छुपा कर फर्जी दस्तावेज दाखिल करने के आरोप लगाए। कई अफसरों पर भी इनकी मदद करने का आरोप लगाया गया। पुलिस ने कोर्ट के आदेश के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।