उत्तराखण्डमुख्य समाचार

खटीमा और मसूरी मे शहीद हुए वीरों को दी श्रद्धांजलि

रुड़की। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी समिति के सदस्यों ने शनिवार देर शाम खटीमा और मसूरी में शहीद हुए बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण कैबिनेट में पास करने पर मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया। अशोक नगर स्थित शिव चौक पर खटीमा एवं मसूरी में शहीद हुए राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए चिन्हित राज्य आंदोलनकारी सतीश नेगी तथा राजेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड राज्य के निर्माण में राज्य आंदोलनकारियों का दिया गया अतुल्य त्याग, संघर्ष एवं बलिदान कभी बेकार नहीं जाएगा। कहा कि हमें राज्य आंदोलनकारियों के सपनों के उत्तराखंड का निर्माण करने के लिए प्रकृति की रक्षा करनी होगी। उन्होंने कैबिनेट में 10 प्रतिशत आरक्षण पास करने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। इसके साथ ही सरकार से 1994 के गुनहगारों को जल्दी से जल्दी सजा दिलाने की भी मांग की। इस दौरान जगदीश खड़ायत, नरेंद्र गोसाई, आनंद रावत, राजेंद्र सिंह रावत, विनोद नेगी, कांति नेगी, पार्वती रावत, सरोज बड़थ्वाल, दर्शनी देवी पालीवाल, राजेश ढौंडियाल, योगम्बर सिंह रौथाण, महावीर प्रसाद डोभाल, ओमप्रकाश भट्ट, सत्यपाल सिंह रावत, अरविंद भट्ट, संजय भट्ट, जसराम ढौंडियाल, शिव सिंह रावत, शिवचरण बिंजोला, गुरु डोभाल, भूपेंद्र सिंह रावत,भारत सिंह नेगी, सुमन बर्थवाल आदि मौजूद रहे।