उत्तराखण्डमुख्य समाचार

पुण्यतिथि पर किया रणजीत सिंह वर्मा के बताए मार्ग पर चलने का आह्नान

देहरादून

राज्य प्राप्ति आंदोलन के अग्रणी नेता रहे स्वर्गीय रणजीत सिंह वर्मा की चौथी पुण्यतिथि के अवसर पर नेताजी संघर्ष समिति ने उन्हें याद किया और उनके बताये हुए मार्ग पर चलने का आह्नान किया। इस अवसर पर कहा गया कि स्मरण रहे कि समिति के पदाधिकारियों ने राज्य प्राप्ति आंदोलन स्वर्गीय रणजीत सिंह वर्मा के कुशल नेतृत्व में देहरादून में लड़ा था समिति के अधिकारियों ने 1994 को मसूरी में शहीद हुए शहीदों को याद किया गया। इस अवसर पर शहीदों को याद करने वालों में प्रभात डंडरियाल, आरिफ हुसैन वारसी, विपुल नौटियाल अरुण खरबंदा, धर्मेंद्र ,सुशील विरमानी आदि अनेकों आंदोलनकारी मौजूद रहे। वहीं दूसरी ओर स्वतंत्रता सेनानी परिवारों को राज्य में सम्मान पेंशन दिलाने में राज्य आंदोलनकारी नेता व पूर्व विधायक स्वर्गीय रणजीत सिंह वर्मा की मुख्य भूमिका रही है। यहां शहीद स्थल पर वक्ताओं ने यह विचार स्वर्गीय रणजीत सिंह वर्मा की चौथी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा में व्यक्त किए। वक्ताओं ने कहा कि राज्य प्राप्ति के लिए आंदोलनकारियों को एकजुट करने में भी इनका प्रशंसनीय योगदान था। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि इनके व्यक्तित्व में समाई देशप्रेम, सांप्रदायिक सौहार्द, समाज सेवा की भावना से आंदोलनकारी और स्वतंत्रता सेनानी परिवार शिक्षाएं ग्रहण कर सके तो इनके प्रति यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।