12घंटे बिजली आपूर्ति रही ठप
हरिद्वार। उत्तरी हरिद्वार की गुसाईं गली की करीब तीन हजार की आबादी देर रात बिजली की आपूर्ति ठप रहने से परेशान रही। रात दो बजे बिजली की सप्लाई बाधित हो गई। लाइन में फॉल्ट आने के कारण क्षेत्र में बिजली की सप्लाई बंद रही। फॉल्ट सही करने में करीब 12 घंटे का समय लगा। रविवार रात दो बजे गुसाईं गली में बिजली आपूर्ति ठप रही। सूचना मिलने पर रात ऊर्जा निगम के कर्मचारी फॉल्ट को सही करने मौके पर पहुंचे। लेकिन रात के समय फॉल्ट ठीक नहीं हो पाया। सुबह कर्मचारियों ने फॉल्ट को फिर खोजने की कोशिश की। जिसके बाद दोपहर एक बजे कर्मचारियों को फॉल्ट सही करने में सफलता मिली। बिजली गुल होने के दौरान लोग परेशान रहे। दिन के समय गृहणियों के जरूरी कार्य प्रभावित हो गए। साथ ही गर्मी ने लोगों की दिक्कतें बढ़ा दी। ईई एसएस उस्मान ने बताया कि फॉल्ट आने के कारण बिजली की आपूर्ति बाधित रही। केबल में फॉल्ट आ गया था। फॉल्ट सही करने के बाद दिन में बिजली की आपूर्ति सुचारू कर दी गई है।