उत्तराखण्ड

सड़क निर्माण में गुणवत्ता की कमी को लेकर लोगों ने पीडब्लयूडी के ए.ई. के समक्ष जताया विरोध

 

मानकों के अनुरूप निर्माण नहीं होने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व मुख्यमंत्री से की जाएगी शिकायत-विदित शर्मा

हरिद्वार

भूपतवाला स्थित अमृत गंगा अपार्टमेंट में पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाई जा रही टाइल रोड की गुणवत्ता को लेकर स्थानीय लोगों ने पार्षद प्रतिनिधि भाजयुमो जिला महामंत्री विदित शर्मा के नेतृत्व में विभाग के अधिकारियों के सामने विरोध जताया। विदित शर्मा ने कहा कि अमृत गंगा अपार्टमेंट में जिस प्रकार से टाइल की गुणवत्ता एवं रेत की जगह मिट्टी डालने का काम ठेकेदारों द्वारा किया जा रहा है। टाईल भी जगह-जगह से टूट गयी हैं। जिससे बरसात में पानी जमा हो गया है। ठेकेदार ने कई सड़कों को छोड़ दिया है। ठेकेदार मनमानी की जा रही है टाइल से पूर्व जो पत्थर डाला जाना था उसे भी ठेकेदार द्वारा पूरा नहीं डाला गय। एक बार ही रोलर चलाकर रोड बनाने का कार्य किया गया। यदि विभाग द्वारा इस कार्य को ठीक ढंग से नहीं कराया गया तो भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलकर शिकायत की जाएगी। ए.ई. गणेश जोशी ने स्थानीय जनप्रतिनिधि व जनता की समस्या को समाधान करने का आश्वासन देकर लोगों को शांत किया और ठेकेदारों पर कार्यवाही करने का जे.ई. गोविंदनाथ को आदेश दिया। इस दौरान सनी गिरी, उमेश भारद्वाज, सुमित कुमार, ऋषिपाल सैनी, नवीन कुमार, जयदेव शर्मा, विजयलक्ष्मी शर्मा, राम गोयल, किरण, बाला, रजनी बब्बर, राजेश्वरी यादव, कपिल, राजरानी खन्ना, सुरेश कुमार, दीपक शर्मा, राजेश मलिक आदि स्थानीय लोग मौजूद रहे।