आप ने रिपेयर कैंप लगाकर रजिस्ट्रेशन कराए
हरिद्वार। आम आदमी पार्टी ने वार्ड 58 फुटबॉल ग्राउंड में निशुल्क रिपेयर कैंप के माध्यम से इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर, कारपेंटर, वेल्डिंग संबंधित लोगों की समस्याओं और उनके निराकरण के लिए रजिस्ट्रेशन कराए। पार्टी की कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा हेमा भंडारी ने कहा कि प्रत्येक रविवार को आम आदमी पार्टी मोहल्ला रिपेयर कैंप के माध्यम से लोगों की छोटी-छोटी घरेलू समस्याओं से संबंधित कार्य के लिए निःशुल्क जनसेवार्थ कैंप लगाकर निराकरण कर रही है। अब तक 200 से ज्यादा परिवारों के कार्य कैंप के माध्यम से कराए जा चुके हैं। महानगर अध्यक्ष अनिल सती ने कहा कि अब तक 9 वार्डों में निशुल्क कैंप लगाए जा चुके हैं। आम आदमी पार्टी काम की राजनीति करती है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश आपदा से त्रस्त है, वहीं भाजपा सरकार बागेश्वर चुनाव में व्यस्त है। इस अवसर पर वार्ड अध्यक्ष अर्जुन सिंह, अमनदीप, किरण कुमार दुबे, पवन वर्मन, पवन कुमार, मयंक गुप्ता, अर्जुन सिंह, शुभम सैनी, संजय गौतम गुलशन कुमार मौजूद रहे।