पीजीआई पुलिस ने 13 वर्षीय गुमशुदा को किया बरामद
लखनऊ – पीजीआई थाना क्षेत्र से पुलिस टीम ने 13 वर्षीय गुमशुदा को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस ने बताया कि थाने पर एक गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी इस संबंध में पुलिस टीम को लगाया गया था। तभी मुखबिर की सूचना के आधार पर बलदेव विहार कॉलोनी से पुलिस टीम ने गुमशुदा को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। पूछताछ के दौरान नाबालिग ने बताया कि शाम के समय वह अपने मामा के घर घूमने निकला था और रास्ता भटक कर चारबाग चला गया था। रात होने के कारण वह वही सो गया था और पैदल अपने मामा का घर ढूंढ रहा था तभी पुलिस ने उसे देख लिया और सकुशल बरामद कर उसके घरवालों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस के कार्य की परिजनों ने सराहना की है।