उत्तराखण्डमुख्य समाचार

बैंक में सेंधमारी कर चोरी का प्रयास

रुड़की। रायपुर क्षेत्र में दिल्ली देहरादून हाईवे किनारे बैंक ऑफ इंडिया में चोरों ने सेंधमारी कर चोरी का प्रयास किया। बैंक मैनेजर ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगाले। भगवानपुर क्षेत्र के रायपुर में शुक्रवार देर रात बैंक की दीवार में चोरों ने सेंधमारी कर चोरी का प्रयास किया। लेकिन चोर मकसद में विफल रहे। इसकी जानकारी सुबह बैंक मैनेजर को बैंक पहुंचने पर मिली। मैनेजर अमित कुमार ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इंस्पेक्टर राजीव रौथाण ने बताया कि मामले की पड़ताल की जा रही है। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।