सड़क दुर्घटना में हुई मौत में मुकदमा दर्ज
रुड़की। कांवड़ पटरी मार्ग पर सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। एक सप्ताह पूर्व कोतवाली क्षेत्र के गांव अकबरपुर में रिश्तेदारी में आया युवक अपने तीन बच्चों के साथ बाइक पर सवार होकर अपने घर कांवड़ मार्ग से पुरकाजी थाना क्षेत्र के गांव गोधना लौट रहा था। जैसे ही वह मोहम्मदपुर पावर हाउस के निकट पहुंचा तभी सामने से आ रही एक स्विफ्ट कार ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें चारों पिता-पुत्र घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को रुड़की अस्पताल पहुंचाया था। जहां पर चिकित्सकों ने आठ वर्षीय सादिक पुत्र मुरसलीन को मृत घोषित कर दिया था। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।