उत्तराखण्डमुख्य समाचार

सड़क पर बैठ विधायक की बुद्धि-शुद्धि को किया हनुमान चालीसा का पाठ

देहरादून 

डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के पंचवटी कॉलोनी में सड़क की खस्ता हाल को देखते हुए और मरम्मत किये जाने की मांग को लेकर जिला महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष अंशुल त्यागी के नेतृत्व में नगर अध्यक्ष रश्मि देवरानी के साथ महिलाओं ने सड़क पर बैठकर डोईवाला विधानसभा के लापता विधायक के खिलाफ नारेबाजी की और उनकी बुद्धि शुद्धि के लिए हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अंशुल त्यागी ने कहा कि ऐसे बिगड़े सड़क के हालात में गाड़ी तो क्या पैदल चलना भी मुश्किल है और सड़क पर जी स्कूल है उसमे आने वाले बच्चों को भी परेशानी हो रही है और बरसात में यहां धान बोने की नौबत आ जायेगी 10 दिनों अगर इस सड़क की सुध नहीं ली जाएगी तो असंख्य महिलाएं धरना प्रदर्शन करेंगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय विधायक को अपनी विधानसभा की सुध ही नहीं है। इस अवसर पर स्थानीय ऊषा देवी कहा कि अब तो आने जाने में इतनी परेशानी होती है कि ऑटो या टेंपों भी मिलना मुश्किल हो गया है वह लोग हमें मेन सड़क पर उतार के ही चले जाते हैं। उन्होंने कहा कि इस दौरान किसी की गोद में बच्चे हैं या कोई बुजुर्ग है या कोई कहीं से आ रहे उनके पास सामान ज्यादा है तो उनको और टेंपो मिलना भी मुश्किल हो गया है और आज से नहीं कई वर्षों से हम इस बिगड़ी सड़क को देख रहे हैं अगर बरसात आती है उससे पहले सड़क नहीं बनती है तो आम जन चलना दुभर हो जाएगा, हालत बद से बदत्तर हो जायेंगें। इस अवसर पर अनेकों कांग्रेसजन शामिल रहे।