महिला कुश्ती खिलाड़ियों को न्याय दिलाने के लिए राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित
देहरादून
देश की महिला कुश्ती खिलाड़ी जंतर मंतर पर बीजेपी सांसद बृज भूषण सिंह द्वारा महिला खिलाडियों के यौन उत्पीडन के खिलाफ व उसे सजा दिलाने को लेकर लंबे समय से सत्याग्रह आंदोलन में बैठी हैं। यहां इसी क्रम में देहरादून महिला नगर अध्यक्ष उर्मिला थापा के नेतृत्व में आज महिला कांग्रेस ने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को महिला खिलाड़ियों को न्याय दिलाने के लिए ज्ञापन प्रेषित कर उचित कार्यवाही किये जाने की मांग की गई। इस अवसर पर ज्ञापन में कहा गया कि महिला कुश्ती खिलाड़ियों द्वारा भाजपा सांसद पर शारीरिक शोषण के लगाये गये आरोप गंभीर ही नहीं बल्कि एक लोक सेवक के आचरण पर भी प्रश्नचिह्न है। ज्ञापन में कहा गया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं का नारा बुलंद करने वाली भाजपा सरकार में महिलाओं पर अत्याचार की घटनाये लगातार बढ़ती जा रही है। भाजपा सांसद एवं कुश्ती संघ के अध्यख बृजभूषण शरण सिंह पर भारत का नाम दुनियां में रोशन करने वाली महिला कुश्ती खिलडियों द्वारा लगाये गये शारीरिक शोषण के आरोप गंभीर हैं जिनकी जांच एवं बृजभूषण शरण सिंह की बर्खास्तगी तथा गिरफ्तारी को लेकर कुश्ती खिलाड़ी आंदोलनरत हैं लेकिन केन्द्र सरकार उनकी बात सुनने को तैयार नहीं है। इस अवसर पर अनेकों कार्यकर्ता शामिल रहे।