19 यूनिट रक्तदान किया
हरिद्वार। महिला विद्यालय डिग्री कॉलेज सतीकुण्ड कनखल बुधवार को मां गंगे ब्लड बैंक एवं अस्मिता फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कॉलेज के कर्मचारियों और छात्राओं ने 19 यूनिट रक्तदान किया। मुख्य अतिथि शीशराम मेमोरियल ट्रस्ट के सचिव डॉ. अशोक शास्त्री ने बताया कि रक्तदान महादान है। हमें अपनी समस्त शारीरिक जांच सामान्य होने पर रक्तदान अवश्य करना चाहिए और अपने आस-पास के लोगों को भी रक्तदान के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। विशिष्ट अतिथि डॉ. वीणा शास्त्री ने कहा कि महाविद्यालय सदैव सामाजिक समस्याओं के खिलाफ लड़ा है। किन्तु आज के युग में जब शारीरिक समस्याएं निरन्तर बढ़ रही हैं और मनुष्य का जीवन संकट में रहता है तो ऐसे समय रक्तदान करना अत्यन्त महत्वपूर्ण है और इस कार्य में छात्राओं द्वारा सहायता करना वास्तव में महाविद्यालय की सार्थकता को और सिद्ध करता है। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. गीता जोशी ने विचार रखे। हीमोग्लाबीन, वजन और ब्लडप्रेशर आदि की जांच के बाद कर्मचारी दल सिंह, अंकित गोइल, श्रीकांत, शुभम लोधा, विनीत कुमार, बिजेन्द्र, इन्द्र कुमार, रामगोपाल, छात्राओं में नेहा, अनुराधा, सीमा, अमनदीप कौर, सपना, सुदीक्षा, प्रतिभा, दीपाली कर्णवाल आदि ने कुल 19 यूनिट का रक्तदान किया। इस अवसर पर अस्मिता फाउंडेशन की अध्यक्ष नीता नय्यर, सचिव मानसी मिश्रा, विनोद कुमार शर्मा, शुभम कर्णवाल, मां गंगे ब्लड बैंक के एनएस नेगी, संदीप गोस्वामी, संदीप चौधरी, प्रो. प्रीति आत्रेय, डॉ. प्रेरणा पाण्डेय आदि मौजदू थे।