उत्तराखण्डमुख्य समाचार

ट्रक की टक्कर से महिला की मौत,  केस दर्ज

हरिद्वार

बहादराबाद-फोरलेन पर स्थित डैन्सो चौक पर ट्रक की टक्कर से महिला की मौत के मामले में पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। शुक्रवार दोपहर अनुराधा (38) वर्ष पत्नी कृष्ण पाल निवासी बेहला सउ थाना नुलार जिला हरदोई उत्तर प्रदेश हाल सिडकुल रोड पार कर रही थी। अचानक सामने से आए ट्रक ने उसको टक्कर मार दी थी। अनुराधा की मौके पर ही मौत हो गई। थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह तनवार ने बताया कि ट्रक चालक मौके से भाग निकला। महिला के पति की शिकायत पर अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।