पृथ्वी दिवस पर PNP ने पौधारोपण परियोजना की शुरुआत
देहरादून
पृथ्वी दिवस, 22 अप्रैल को पार्टनर्स इन प्रॉस्पेरिटी (PnP) ने नई परियोजनाओं को लॉन्च किया । सीईओ नरेश चौधरी ने बताया कि यह आयोजन उत्तराखंड के काशीपुर में हुआ । इसमें मुख्य अतिथि के रूप में कोपरेटिव बैंक चेयरमैन राम मलोत्रा और पीएनपी के अध्यक्ष, श्री वेंकट रामबाबू गुर्राला (पर्वू भारतीय वायुसेना),और बोर्ड के सदस्य, डॉ जी सी सिल्वप्पन और विशिष्ट अतिथि के रूप में कई मुख्य वक्ता शामिल होंगे। राम मलोत्रा ने कहा, “मुझे यह जानकर प्रसन्नता हो रही है कि पीएनपी हमारे राज्य में किसानों के बीच कृषि पद्धतियों को बढ़ावा देने में अग्रणी भमिूका निभा रही है।” राज्य सरकार का एक हरित और समृद्ध राज्य का दृष्टिकोण। मैं टीम पीएनपी और इसकी परियोजनाओं की बड़ी सफलता की कामना करता हूं और विश्व पृथ्वी दिवस पर सभी को अपनी शभकामनाए देता हूं।” आयोजन के दौरान, PnP ने बायोगैस, कृषि वानिकी और पनुर्योजी कृषि पर अपनी नई लॉन्च की गई। परियोजनाओं पर चर्चा करने के लिए एक हितधारक परामर्श का आयोजन किया। पीएनपी के सीईओ नरेश चौधरी ने कहा, “जैसा कि हम अपनी 25वीं वर्षगांठ मनाते हैं और अपनी नई परियोजनाओं को लॉन्च करते हैं, हम जलवायु जोखिमों को कम करके गरीबी उन्मलनू की अपनी प्रतिबद्धता की पष्टि करते हैं।” “इस मोड़ पर, हम सभी प्रमखु हितधारकों से हाथ मिलाने के लिए समर्थन मांगते हैं। उभरते पर्यावरणीय खतरों को अभी या बाद में मुकाबला करने की आवश्यकता है,” उन्होंने समझाया। इस अवसर पर बोलते हुए, परियोजना समन्वयक, संजय शाह ने कहा, “पीएनपी की नई परियोजनाएं हरित ऊर्जा को बढ़ावा देंगी और सीमांत किसानों को अतिरिक्त आय या बचत देने के अलावा जवै विविधता को बढ़ाने में मदद करेंगी”। इस दौरान समाज सेविका पूनम मंझारिया , भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष बलकार सिंह , सीमा तिवारी ,अनिल विश्नोई , किसान हरवंश सिंह , जगा सिंह,हवेंद्र , रीता, सुरेंद्र सिंह ,संदीप सिंह ,जगदीश आदि मौजूद रहे