छात्रों को भूकंप और आग से बचाव का प्रशिक्षण दिया
हरिद्वार
राजकीय इंटर कॉलेज श्यामपुर में सोमवार को 15वीं एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर पंकज सिंह व उनकी टीम ने स्कूल के छात्र-छात्राओं एवं आसपास के लोगों को आपदा राहत एवं बचाव का एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में भूकंप और आग से बचाव, रोप लिफ्टिंग, बाढ़ के दौरान राहत एवं बचाव आदि महत्वपूर्ण प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा कैंतूरा, राजस्व उपनिरीक्षक देवेश घिल्डियाल, प्रधानाचार्य महेंद्र लाल, ग्राम प्रधान श्यामपुर योगेश कुमार चौहान, ग्राम प्रधान गाजीवाली देवेंद्र सिंह नेगी, ग्राम प्रधान कांगड़ी दीपक कुमार और इंटर कॉलेज के लगभग 234 छात्र छात्राएं समस्त कॉलेज स्टाफ आदि मौजूद थे।